ग़रीबों के सपनों को साकार करती अम्बर फाउंडेशन

अम्बर फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे तमाम कल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में आप बख़ूबी जानते हैं।

रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद माननीय राजनाथ सिंह जी द्वारा दिखाई गई राह पर आगे बढ़ते हुए अम्बर फाउंडेशन शहर वासियों की सेवा करते रहने के लिए संकल्पबद्ध है।

अम्बर फाउंडेशन 25000 लोगों की आंखों की मुफत जांच करके उनके चश्मे बनवाने का लक्ष्य लेकर चली थी जिनमें अधिकतर चश्मे बन चुके हैं। इसके अतिरिक्त अम्बर फाउंडेशन ने 3000 लोगों की आंखों का मुफत आप्रेशन करवाने का अभियान प्रारंभ किया था, जिसके चलते अब तक सैकड़ों जिंदगियों में रौशनी आ चुकी है।

इसके अतिरिक्त एक हज़ार बच्चों की स्कूल की फीस भरी जा रही है। 300 बच्चियों को, जो पढ़ाई में तेज़ हैं लेकिन सुविधाओं की कमी या आर्थिक तंगी के कारण अपने सपनों को साकार नहीं कर पा रही, क्लैक्टर बिटिया अभियान के तहत उनका च्यन करके उन्हें अधिकारी बनने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। यदि आप के घर की या मौहल्ले की बच्चियां अधिकारी बनती हैं तो न केवल उनके सपने साकार होंगे बल्कि आपके इलाक़े का नाम भी बढ़ेगा और आप के काम भी होंगे। हाल में यूपी पीसीएस के जो नतीजे सामने आए हैं उनमें 13 होनहार बच्चियों का अधिकारी के रूप में च्यन हो चुका है।

हज़ारों लोगों को विशेषकर बच्चों को मुफत में स्वेटर बांटे गये हैं ताकि कड़कड़ाती ठंड से बचाव हो सके और अनेक विकलांगों को ट्राईसाईकिलें दी गईं हैं।

लाखों लोग ऐसे हैं जिनके आयुषमान कार्ड बने हुए हैं लेकिन उनको स्वयं जानकारी नहीं है। बीते दिनों मे अम्बर फाउंडेशन ने करीब 1000 परिवारों के आयुशमान कार्ड उन्हें दिए जिससे करीब 4000 व्यक्तियों को सरकारी खर्चे पर इलाज कराने में आसानी होगी।

माननीय राजनाथ सिंह जी की हमेशा प्रेरणा रही है कि तमाम कल्याणकारी कार्यक्रम धर्म और जाति से ऊपर उठ कर किए जाने चाहिए। जिस प्रकार 80 करोड़ निम्न आय के व्यक्तियों को राशन मिलता है तो उनका धर्म नहीं पूछा जाता, आयुश्मान कार्ड केवल ज़रूरत के आधार पर बनते हैं, ग़रीब का घर बनाने को, सिलेंडर देने पर या घर में टायलट बनवाने पर जाति नहीं पूछी जाती, इसी प्रकार अम्बर फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं माननीय राजनाथ सिंह जी की सीख से प्रेरित हैं और किसी भी लाभार्थी का धर्म या जाति पूछे बिना उसको विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

माननीय राजनाथ सिंह जैसा सांसद आप को ढूंढे नहीं मिलेगा। वह निरंतर हमारा मार्गदर्शन करते हैं। लखनऊ खुशकिस्मत है कि माननीय राजनाथ सिंह की शकल में हमें ऐसा सांसद मिला है जो धर्म और जाति से ऊपर उठर कर केवल आम जनता की चिंता करता है। माननीय राजनाथ सिंह को जनता ने इतना प्यार दिया है कि उनका फिर से जीत कर आना निश्चित है। हमारा फर्ज बनता है कि जो व्यक्ति निस्वार्थ हमारी बेहतरी के लिए काम करता है, हम खुल कर उसका समर्थन करें। क्योंकि यदि राजनाथ सिंह जी फिर से जीत कर आते हैं तो यह काम जारी रह सकेगें व और अधिक ऊूंचे स्तर पर किए जा सकेंगे। हम अपना काम कर रहे हैं परन्तु यदि आप की सहायता हम को मिलती है तो हम और अधिक मज़बूती के साथ आपके लिए ऐसे ही बेहतरीन काम करते रहेंगे।

आप समझ सकते हैं कि मेरे लिए संभव था कि मैं कुछ कर्मचारियों की नियुक्ति कर अम्बर फाउंडेशन के तहत चर रहे कार्यक्रमों को आगे बढ़ाता रहता। यदि मैंने हर गली और मौहल्ले में स्वयं जाकर आम जनता से मिलने की कोशिश की तो इसके पीछे कोई राजनीतिक महत्वकांक्षा नहीं थी बल्कि मेरा प्रयास था कि जब माननीय राजनाथ सिंह जैसा इंसान हमारे हित में एक हाथ आगे बढ़ा रहा है तो हमको दो क़दम आगे बढ़कर उनसे जुड़ना चाहिए। नये बदलते भारत में आवश्यक है कि हम सही लोगों से जुड़कर अपना भविष्य संवारने की कोशिश करें। यही कारण है कि हमने आम जनता को माननीय राजनाथ सिंह से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयत्न किया। हमें यक़ीन है कि आप भी चाहेंगे कि ऐसे बेहतरीन कार्य आगे भी चलते रहें। इसके लिए आवश्यक है आप हमारे हाथ मज़बूत कीजिए। माननीय राजनाथ सिंह यदि फिर से हमारे क्षेत्र के सांसद बनते हैं तो यह सारे काम ऐसे ही जारी रखना आसान हो जाएगा और अनेक दूसरे ज़रूरतमंद व्यक्तियों की सहायता की जाती रहेगी।